फॉलोअर्स | bhutiya kahani | bhooton ki kahani:
ये bhooton ki kahani (कहानी) एक लड़की पायल की है, जोकि दिल्ली में अपनी फ़ैमिली के साथ रहती थी | पायल की शिक्षा दीक्षा सर्वश्रेष्ठ संस्थान से हुई थी और वह अपने स्कूल करियर में बहुत होनहार छात्रा थी | पायल ने स्कूल में सभी क्लासों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था | पायल अब कॉलेज में आ चुकी थी | पायल को सोशल मीडिया बहुत आकर्षित करने लगा था | सारा दिन वह सॉर्ट वीडियो देखती रहती | कुछ ही समय में पायल के दिमाग़ में अपनी डिजिटल दुनिया बनाने का भूत सवार हो गया | वह भी, अब अपने वीडियो बनाकर फॉलोअर्स हासिल करना चाहती थी | पायल कई घंटों तक मोबाइल मैं लगी रहती थी और उसने अपने वीडियो बनाना और उन्हें शेयर करना प्रारंभ कर दिया था | कई महीनों के बाद भी पायल के वीडियो व्यूह नहीं बढ़ रहे थे | पायल के अंदर नकारात्मकता आने लगती है और वह अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए रास्ता तलाशने लगती है और इत्तफ़ाक से उसे एक काले जादू से संबंधित वीडियो मिलता है, जिसमें बताया जाता है, कि अमावस्या की रात इस प्रक्रिया से मनचाही मुराद कैसे पूरी करें ? उस विडियो में कुछ ऐसी डरावनी बातें बतायी जाती हैं, जिसे कर पाना, एक सामान्य इंसान के बस की बात नहीं थी | लेकिन पायल ने तो ठान लिया था, कि वह अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है | वीडियो के अनुसार, श्मशान मैं जाकर पूरी रात प्रक्रिया करनी होगी और इसमें जान जाने का भी ख़तरा हो सकता था | लेकिन पायल के इरादे मज़बूत हैं और वह इस काम को करने के लिए अमावस्या की काली रात चुन लेती है | रात 12 बजते ही श्मशान घाट पहुँच जाती है |
पायल के लिए यह अनुभव नया था, इसलिए वह घबरा रही होती है | कुछ ही घंटों में पायल को डर लगने लगता है और श्मशान में एक ज़ोरदार आवाज़ जाती है और उसे सुनते ही पायल बेहोश हो जाती है | कुछ घंटे गुज़रने के बाद जैसे ही पायल अपने होश में आती है तो सुबह हो चुकी होती है | पायल को बहुत ग़ुस्सा आता है, क्योंकि उसे अब यह मौक़ा अगली अमावस्या को ही मिलेगा | पायल अपने घर पहुँचती है और जैसे ही अपना मोबाइल उठाकर देखती है, तो उसके सोशल मीडिया अकाउंट में हर मिनट फॉलोअर्स बढ़ रहे होते हैं | वह हैरान हो जाती है, कि इतने महीनों तक तो कुछ नहीं हुआ था | लेकिन आज अचानक उसके वीडियो, इतने प्रचलित कैसे होते जा रहे हैं | पायल ख़ुशी से नाचने लगती है और उसे अब यक़ीन हो जाता है, कि रात में जो उसने श्मशान में जो प्रक्रियाएं की है, यह उसी का असर है | पायल के फॉलोअर्स तेज़ी से बढ़ते जा रहे थे और कुछ ही दिनों में उसके फॉलोअर्स पूरे सोशल मीडिया में सबसे अधिक हो चुके थे, लेकिन पायल को समझ में नहीं आ रहा था, कि कोई भी सोशल मीडिया में उसकी बात ही नहीं कर रहा था | पायल अपनी नज़रों में सोशल मीडिया की उभरती हुई सितारा थी और उसी एप्टीट्यूट के साथ, वह लोगों से मिलने लगी थी और वह जिससे भी मिलती, उसे अपने फॉलोअर्स के बारे में बताने लगती | पायल मन ही मन सोचने लगी थी, कि क्या फ़ायदा इतने फॉलोअर्स का जब मुझे ख़ुद ही जाकर लोगों को दिखाना पड़ रहा है | पता नहीं ऐसा क्यों हो रहा है | लोग मुझे जानते तक नहीं | तभी वह इंटरनेट पर एक ब्लॉगर को ढूंढती है, जो सोशल मीडिया से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान करते थे | पायल उन्हें कॉमेंट करती है, कि लाखों फ़ॉलोवर होने के बाद भी, वह प्रचलित नहीं हो पा रही है | उसे क्या करना चाहिए और कॉमेंट करने के बाद अपना मोबाइल बंद करके सो जाती है और जब सुबह उठती है, तो उसके कॉमेंट के जवाब में लिखा होता है |
“मैडम आपके अकाउंट मैं तो १०० फॉलोअर्स भी नहीं है, आप लाखों की बात कर रही हो” और इस कॉमेंट को पढ़ने के बाद पायल को ताज्जुब होता है, क्योंकि उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर तो लाखों फॉलोअर्स दिख रहे थे, फिर यह व्यक्ति ऐसा क्यों कह रहा था | पायल अपनी सहेली को फ़ोन लगाती है और कहती है, कि “तुम मेरा सोशल मीडिया अकाउंट चेक करो, उसमें कितने फॉलोअर्स हैं मुझे बताओ” दरअसल उसने यह बात अपनी सहेलियों को भी नहीं बतायी थी, कि वह सोशल मीडिया पर वीडियो बना रही है, क्योंकि वह सभी को सरप्राइज़ देना चाहती थी कि वह स्टार बन गई है | तभी उसकी सहेली उसका अकाउंट देख कर बताती है, कि “तुम्हारे अकाउंट मैं तो केवल 31 फॉलोअर्स हैं” | पायल फ़ोन काट देती है और उसे समझ में आने लगता है, कि हो न हो यह श्मशान में की गई प्रक्रिया की वजह से ही हो रहा था | अब वह डर जाती है और वह इंटरनेट पर, भूत से निजात पाने के उपाय देखने लगती है | तभी उसे एक भूत विशेषज्ञ व्यक्ति का पता चलता है और वह उसके पास पहुँचती है और उसे सारा मामला बताती है | भूत विशेषज्ञ अपने इलेक्ट्रॉनिक मैग्नेटिक यंत्र द्वारा पता लगाता है, कि क्या कोई भूतों से जुड़ा संकेत, पायल के फॉलोअर्स में मौजूद है या नहीं और जब वह पता लगाता है, तो उसे सारा मामला समझ में आ जाता है |
वह पायल से कहता है, “तुम्हे जितने भी अकाउंट से फ़ॉलो किया जा रहा है, वह सारे लोग मर चुके हैं और उनके अकाउंट भी, कई सालों पहले बंद हो चुके है, लेकिन वह फॉलोअर्स, केवल तुम्हारे लिए ही विजुअल रहेंगे, क्योंकि यह सिर्फ़ एक भ्रम माया जाल की तरह है, न कि कोई रियल्टी | तुम्हें इन सबसे बाहर निकालना होगा, वर्ना तुम इन फॉलोअर्स की दुनिया में क़ैद हो कर रह जाओगी” | तभी पायल डरते हुए कहती है, “मैं कैसे इन सब से बाहर आ सकती हूँ | प्लीज़ आप मुझे इन सब से बाहर निकालिए है” और वह विशेषज्ञ पायल से कहता है, “यह सब वही से ख़त्म किया जा सकता है, जहाँ से शुरू हुआ था | हमें दोबारा अमावस्या की रात को ही उसी श्मशान जाना होगा और वहाँ दोबारा, वही प्रक्रिया करना होगा, ताकि जितनी नकारात्मक ऊर्जा तुम्हें फ़ॉलो कर रही है, उसे मैं अपने गैजेट्स में क़ैद कर लूंगा और हमेशा हमेशा के लिए उनका डाटा डिलीट हो जाएगा | लेकिन इस प्रक्रिया में बहुत ख़तरा है | अगर तुम बीच में डर गयी, या सो गई, तो वह सारे भूत हम पर हावी हो जाएंगे और हम दोनों के लिए अपनी जान बचाना मुश्किल हो जाएगा और यदि हम बच भी गए, तो मैं तुम्हारे दिमाग़ से कभी भी वो फॉलोअर्स बाहर नहीं निकाल पाऊँगा और तुम हमेशा उसी सोशल अकाउंट के अन्दर घूमती रहोगी” | लेकिन पायल इरादों की मज़बूत लड़की थी | वह तैयार हो जाती है | अगले १७ दिनों के बाद अमावस्या की काली रात आने वाली थी और उसी का इंतज़ार दोनों करने लगते हैं और दो हफ़्ते गुज़रते ही वह समय नज़दीक आ जाता है | भूत विशेषज्ञ अपने सारे गैजेट्स, अपनी गाड़ी में रख लेता है और पायल को लेकर उसी जगह पहुँच जाता है | श्मशान में कुत्तों के भौंकने की आवाज़ आ रही थी जिसकी वजह से पायल श्मशान में घुसते ही घबरा रही होती है | लेकिन वह हिम्मत दिखाते हुए प्रक्रिया प्रारंभ कर देती है और यहाँ गाड़ी के अंदर भूत विशेषज्ञ भी, अपने कंप्यूटर सर्वर मैमोरी में, भूतों को क़ैद करने के लिए, तैयार रहता है |
कुछ ही घंटे गुज़रते ही सारा श्मशान, हवाओं से घिर जाता है | किसी को कुछ दिखाई नहीं देता और इसी बीच पायल गायब हो चुकी होती है | भूत विशेषज्ञ पायल को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करता है | लेकिन पायल का कोई जवाब नहीं आता और वह अब सोचने लगता है | कहीं पायल को कुछ हो, तो नहीं गया | वह भागते हुए पायल के पास पहुँचता है और जब उसे वहां नही देखता तो दौड़ते हुए उसकी जगह के पास जाता है और अचानक एक ज़ोरदार धक्के के साथ, वह उछल कर दूर दीवार से जाकर टकरा जाता है और सर में चोट लगने की वजह से बेहोश हो जाता है और कुछ घंटे गुज़ारने के बाद, जब उसकी आंखें खुलती है, तो वह पायल को फ़ोन लगाता है और पायल फ़ोन उठा लेती है | वह घबराकर पूछता है, “तुम कहाँ हो पायल” ? और वह जवाब देते हुए कहती है, “मैं तो अपने घर पहुँच चुकी हूँ | मुझे रात की कोई बात याद नहीं है और मुझे यह भी याद नहीं, कि मैं अपने घर कैसे पहुँची, लेकिन ख़ुशी की बात यह है कि मेरे अकाउंट में अब सिर्फ़ ३७ फॉलोअर्स दिख रहे हैं, जो कि रियल है और तभी भूत विशेषज्ञ अपने सिस्टम को चेक करता है और वह ख़ुश हो जाता है, क्योंकि उसके कंप्यूटर मैमोरी में आत्माएँ क़ैद हो चुकी थी | पायल के सोशल मीडिया अकाउंट्स से सारे भूत फॉलोअर्स ख़त्म हो चुके थे और इसी के साथ आधुनिक युग की दहशत भरी कहानी ख़त्म हो जाती है |